अदाणी पावर की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में यह सुधार भारत की स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर ने किया है। केयर ने दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं की रेटिंग्स को केयर ए- से केयर बीबीबी+ कर दिया है। केयर ने अन्य दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं को केयर बीबीबी से केयर बीबीबी- कर दिया है। बीएसई में अदाणी पावर के शेयर शुक्रवार के 27.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को 27.35 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.40 बजे कंपनी के शेयर 0.10 रुपये या 0.37% की बढ़त के साथ 27.25 रुपये पर चल रहा है। 4 अप्रैल 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 36.10 रुपये का रहा था। 25 अगस्त 2015 को यह शेयर 19.65 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment