अपोलो टायर का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 10.61% बढ़ कर 314.69 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 284.48 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी 2,869.25 करोड़ रुपये से 16.09% बढ़ कर 3331.08 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में अपोलो टायर के शेयर आज हल्कि गिरावट के साथ खुले। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आयी। दोपहर करीब 2.42 बजे कंपनी के शेयर 5.30 रुपये या 2.93% की बढ़त के साथ 186.05 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 9200.62 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment