पहली तिमाही में अदाणी पोट्स के लाभ में वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ तीन गुना बढ़ कर 123 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 30.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय में 468.15 करोड़ रुपये से 35% बढ़ कर 632.01 करोड़ रुपये हो गयी है। हालाँकि बेहतर तीमाही नतीजों के बाद भी बीएसई में अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.75 रुपये या 4.41% की गिरावट के साथ 37.95 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 42.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 37.30 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment