आरईसी ने बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है।
कंपनी ने आज हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया। बैठक में 10 रुपये प्रति के 1 इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी करने का निर्णय लिया गया है। बीएसई में आरईसी के शेयर बुधवार 222.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को बढ़त के साथ 223 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 228 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 218 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.01 बजे कंपनी के शेयर 2.75 रुपये या 1.23% की बढ़त के साथ 225.65 रुपये पर चल रहा है। 17 फरवरी 2016 को यह शेयर 152.50 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 5 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 297.25 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2016)
Add comment