आरईसी को निदेशक मंडल से राशि जुटाने की मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल ने कंपनी को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर बॉड या डिबेंचर जारी कर 50,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की मंडूती मिल ही है। निदेशक मंडल ने बोनस शेयर को 1:1 के अनुपात में जारी करने के लिए कहा है। बीएसई में आरईसी के शेयर आज गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 226.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 227.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 223 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.55 बजे कंपनी के शेयर 1.15 रुपये या 0.51% की गिरावट के साथ 224.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)
Add comment