ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शुद्ध लाभ में गिरावट आयी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में बैंक का लाभ 60.94% घट कर 100.69 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 257.84 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में बैंक की आय भी 3.26% घट कर 5392.70 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में बैंक की आय 5568.78 करोड़ रुपये रही था। बीएसई में बैंक के शेयर आज शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 109 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.35 बजे बैंक के शेयर 0.85 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 108.90 रुपये चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)
Add comment