बीएचईएल को ठेका मिला है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को ईपीसी आधार पर 30 मेगावाट सोलर फोटोवोल्टिक पावर संयंत्र की स्थापना का ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका वेस्ट बंगाल स्टेट इलकेट्रीसिटी ड्रिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन से मिला है। कंपनी पश्चिम बंगाल के बंकुरा,पुरुलिया और छराह में प्रत्येक में 10 मेगावाट संयंत्र की स्थापना करेगी। कंपनी को वेस्ट बंगाल स्टेट इलकेट्रीसिटी ड्रिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन से 169 करोड़ रुपये का आशय पत्र मिला है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 139.50 रुपये पर खुले। दोपहर कारोबार के दौरान यह शेयर 139.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 135.65 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3 बजे कंपनी के शेयर 1.20 रुपये या 0.87% की गिरावट के साथ 137.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2016)
Add comment