इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) ने बीएसई को इक्विटी शेयर आवंटित करने की जानकारी दी है।
कंपनी की शेयर आवंटन समिति ने 1 रुपये प्रति वाले 16,73,800 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं। इन शेयरों को शेयर आवंटन समिति ने कंपनी की इडेलवाइज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है।
बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 98.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 98.50 रुपये पर खुला और 103.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.05 रुपये या 3.11% की बढ़त के साथ 101.25 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 114.50 रुपये और निचला स्तर 44.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment