एसएमसी ग्लोबल ने रेप्को होम्स फाइनेंस (Repco Homes Finance) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 975 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 17% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में रेप्को होम्स की प्रति शेयर आय (EPS) 30.15 रुपये होगी, जिस पर 32.61 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 975 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
रेप्को होम्स में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी एक अच्छी एनबीएफसी- एचएफसी है, जो वेतनभोगी और स्वरोजगार क्षेत्र को छोटे टिकट आकार बंधक गृह ऋण मुहैया कराने में मजबूत है। कंपनी 120 शाखाओं और 31 उपग्रह केन्द्रों के साथ 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित राज्य में मौजूद है। दक्षिण के अलावा कंपनी की शाखाएँ पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश में भी उपस्थित हैं। साथ ही चालू वित्त वर्ष में कंपनी का ध्यान मौजूदा क्षेत्रों में पैठ बढ़ाने पर होगा।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कंपनी की लोन-बुक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 25% की वृद्धि के साथ 7,959.3 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में रेप्को होम्स का संवितरण और अनुमोदन 3-3% की वृद्धि के साथ क्रमश: 599.7 करोड़ रुपये और 678.3 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी को मध्यावधि में ऋृण ग्रोथ में 20-25% वृद्धि की उम्मीद है।
एसएमसी ने उल्लेख किया है कि कंपनी द्वारा मुहैया कराये गये कुल ऋण का करीब 40-50% शाखाओं और 50-60% ऋण मेले से दिया गया है। कंपनी घर खरीदारों के लिए पसंदीदा फाइनेंसर बनने के लिए डेवलपर्स के साथ वार्ता के कर रही है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 1.29% से 1.22%, प्रावधान कवरेज अनुपात 42.4% से 45.8% हो गया, जिसे कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 70% तक करना चाहती है। इसके अलावा कंपनी 9 गुना उत्तोलन अनुपात के साथ आश्वस्त है, जबकि सीआरएआर अनुपात 13-14% घटने पर यह नयी पूँजी जुटाने की तरफ ध्यान लगायेगी। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2016)
Add comment