आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) के निदेशक मंडल की बैठक 25 अगस्त को होगी।
इस बैठक में 390 करोड़ रुपये मूल्य के बाजार से जुड़े गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में आईआईएफएल होल्डिंग्स का शेयर सोमवार के 279.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 282.50 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.20 रुपये या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 279.00 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 312.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 163.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment