बीएसई में दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने पहली तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23.81% बढ़ कर 584.96 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 472.45 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की आय भी 3328.30 करोड़ रुपये से 12.42% बढ़ कर 3741.79 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का एबिटा 725 करोड़ रुपये से 22.6% बढ़ कर 888.9 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर एबिटा मार्जिन 22% से 23.9% हो गया है। अच्छे तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है। बीएसई में कंपनी के शेयर मंगलावर के 736.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को बढ़त के साथ 765 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.32 बजे कंपनी के शेयर 33.70 रुपये या 4.58% की तेजी के साथ 770 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment