खबरों के अनुसार जेके टायर मैसूर नये आर ऐंड डी उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इल केंद्र में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के पास शुरू में करीब 200 इंजीनियरों और वैज्ञानिकों होगें और अगले एक साल के दौरान कंपनी इस संख्या को दोगुना करने की योजना बना रही है। बीएसई में जेके टायर के शेयर बुधवार को 111.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 122.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 110 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.06 बजे कंपनी के शेयर में 14.95 रुपये या 13.49% की बढ़त के साथ 125.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment