आईआईएफएल होल्डिंग्स को विलय की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को कंपनी एक्ट 1956 औऱ कंपनी एक्ट 2016 के अनुसार को आईपीपीएल को आईएफएसएल के साथ विलय की मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में आईआईएफएल होल्डिंग्स के शेयर आज गुरुवार को 277.20 पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 281.55 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 276.80 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.43 बजे कंपनी के शेयर 4.25 रुपये या 1.54% की बढ़त के साथ 280.55 रुपये पर चल रहा है। 5 अगस्त 2016 को यह शेयर 312.20 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 29 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 163.50 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment