खबरों के अनुसार टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) कार्यरत देशों में जरूरी भंडारण इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करेगी।
कंपनी विदेशों में वहाँ के स्थानीय व्यापारों से आगे निकलने के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर का इंतेजाम करना चाहती है, जिसके संबंध में कंपनी ने विदेशी डाटा भंडारण पर चिंता जतायी थी।
बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में आज बढ़त का रुख है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 502.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 503.05 रुपये पर खुला और 523.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.20 बजे कंपनी का शेयर 17.60 रुपये या 3.50% की गिरावट के साथ 519.75 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 523.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 325.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)
Add comment