एसएमसी ग्लोबल ने टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 368 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में एनटीपीसी की प्रति शेयर आय (EPS) 18.65 रुपये होगी, जिस पर 19.74 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 368.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
टीवी टुडे नेटवर्क में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह भारत का हिंदी-अंग्रेजी भाषा वाला एक प्रमुख न्यूज टेलीविजन नेटवर्क है, जिसमें हिंदी के आज तक, तेज और दिल्ली आज तक और अंग्रेजी के हेडलाइंस टुडे तथा बिजनेस टुडे जैसे प्रमुख चैनल शामिल हैं। साथ ही टीवी टुडे, रेडियो प्रसारण और टेलीविजन प्रोग्रामिंग और प्रसारण गतिविधियों में भी शामिल है। और यही नहीं कंपनी प्रकाशन के क्षेत्र में भी कार्यरत है, जिसमें इंडिया टुडे, बिजनेस टुडे, कॉस्मोपॉलिटन, पुरुष स्वास्थ्य, महिला स्वास्थ्य, ऑटो बिल्ड, रीडर्स डाइजेस्ट, हार्पर की बाजार, इंडिया टुडे ट्रैवल प्लस, डिजाइन टुडे और गैजेट्स और गिजमोस शामिल हैं।
एसएमसी ने अपनी रिपॉर्ट में जिक्र किया है कि कंपनी ने हाल ही में 1 सितंबर से प्रभावी एंटरटेनमेंट इंडिया के साथ नयी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में अपने तीन निजी एफएम रेडियो स्टेशनों के संबंध में विज्ञापन बिक्री समझौता किया है। इस समझौते के तहत टीवी टुडे ने एंटरटेनमेंट इंडिया को विज्ञापनों के लिए एयरटाइम की बिक्री के लिए अपना एजेंट नियुक्त किया है। एसएमसी ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के हवाले से बताया है कि कंपनी के प्रमुख हिंदी चैनल आज तक ने हिंदी चैनलों के बीच 21-23% बाजार हिस्सेदारी बना रखी है।
इसके अलावा टीवी टुडे की अग्रणी वेब प्रॉपर्टी www.indiatoday.in है। 1 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ कंपनी की यह वेबसाइट देश की शीर्ष समाचार और सूचना वेबसाइटों में दूसरे नंबर पर काबिज है। इंडिया टुडे ग्रुप इस समय हर महीने 10 करोड़ लोगों से अधिक लोगों के पास पहुँचता है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)
Add comment