खबरों के अनुसार ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स(Allcargo Logistics) 170 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी यह निवेश रसद पार्क और फ्रेट स्टेशन तैयार करने के लिए करेगी। इन पार्कों और स्टेशनों में से रसद पार्क दिल्ली और फ्रेट स्टेशन कोलकाता में तैयार किये जायेंगे।
बीएसई में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्सका शेयर शुक्रवार के 190.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में सपाट इसी स्तर पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 188.95 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 221.60 रुपये और निचला स्तर 135.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2016)
Add comment