रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 27 सितंबर को होगी।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इस बीच आज रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
बीएसई में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर सोमवार के 599.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 598.00 रुपये पर खुला और 606.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 1.60 रुपये या 0.27% की बढ़त के साथ 600.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 622.05 रुपये और निचला स्तर 313.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment