आईआईएफएल होल्डिंग्स के शेयर में बुधवार सुबह से ही बढ़त है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी की सहायक कंपनी इंडिया इन्फोलाइन फाइनेंस की रेटिंग्स में सुधार हुआ है। कंपनी की रेटिंग्स की में सुधार क्रिसिल ने किया है। क्रिसिल ने लंबी अवधि के ऋण उपकरणों की रेटिंग्स क्रिसिल एए-/स्टेबल से क्रिसिल एए/स्टेबल कर दिया है। कंपनी की रेटिंग्स में सुधार यह दर्शाता है कंपनी की पूंजी स्थिति में और पूरे वित्त सुविधाओं में मौजूदगी के साथ और खुदरा ऋण में ज्यादा ध्यान देने के कारण कंपनी के विविध व्यापार प्रोफाइल में सुधार हुआ है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 285 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 292.45 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 284.30 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर 5.60 रुपये या 1.97% की मजबूती के साथ 289.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)
Add comment