मदरसन सूमी (Motherson Sumi) की सालाना आम बैठक में कई अहम फैसले लिये गये।
इन फैसलों में वित्त वर्ष 2015-16 के लिए अंतरिम लाभांश का भुगतान, सुमिटोमो वायरिंग सिस्टम्स को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉंड जारी करना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट द्वारा इक्विटी शेयर जारी करना और विदेशी हिस्सेदारी सीमा को बढ़ाना शामिल है।
बीएसई में मदरसन सूमी के शेयर में आज शुरुआती कारेबार से ही काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 320.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 322.00 रुपये पर खुला और 324.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयर में 0.95 रुपये या 0.30% की बढ़त के साथ 321.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment