बीएचईएल ने 40 मेगावाट पावर संयंत्र की शुरुआत की है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने पश्चिम बंगाल में सफलता पूर्वक चौथे और आखिरी 40 मेगावाट तीस्ता लो डैम हाइड्रो इलेक्ट्रिकक परियोजना की शरू किया है। तीस्ता परियोजना से उत्पन्न होने वाली बिजली के कारण ग्रीन हाउस गैस एमिशन में कमी आयेगी और राज्य साथ ही देश के लिए लो कार्बन विकास के पद को पाने में मदद मिलेगी। बीएचईएल वर्तमान में देश में 3,300 मेगावाट हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना को निष्पादन कर रही है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 134.90 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 136.45 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 134 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर 0.15 रुपये या 0.11% कमजोरी के साथ 135.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment