ब्रह्मपुत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर (Brahmaputra Infrastructure) ने सूचित किया है कि कंपनी को उत्तराखंड में 49.80 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका राज्य में अजबपुर रेल क्रोसिंग के पास एनएच 72 पर 161 किमी के फोरलेन आरबी के निर्माण के लिए मिला है।
बीएसई में शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 31.55 रुपये पर खुल कर पूरे सत्र में हरे निशान पर कारोबार करते हुए अंत में 1.85 रुपये या 5.86% की मजबूती के साथ 33.40 रुपये पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में ब्रह्मपुत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 34.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 32.00 रुपये तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 42.00 रुपये और निचला स्तर 13.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2016)
Add comment