बाजार खुलते ही ब्रह्म्पुत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर (Brahmputra Infrastructure) के शेयर में आज 17% से अधिक की उछाल आयी है।
यह उछाल कंपनी को कल मिले 113.31 करोड़ रुपये के ठेके के कारण आयी है। कंपनी को यह ठेका पंजाब में आरओबी के निर्माण के लिए मिला है।
बीएसई में ब्रह्म्पुत्र इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुक्रवार के 33.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 39.80 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 5.70 रुपये या 17.07% की जोरदार उछाल के साथ 39.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 42.00 रुपये और निचला स्तर 13.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
Add comment