रेप्को होम (Repco Home) 200 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
कंपनी इन डिबेंचरों को निदेशक मंडल की मंजूरी लेकर प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में रेप्को होम का शेयर मंगलवार के 860.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 872.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 3.55 रुपये या 0.41% की बढ़त के साथ 864.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 891.30 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 552.25 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment