
मदरसन सूमी हंगरी में ऑटोमोटिव व्यापार को खरीदने की योजना बना रही है।
कंपनी अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से हंगरी स्थित अब्राहम ऐंड कॉर्पोरेशन के ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट को 77 करोड़ रुपये में खरीदेगी। बीएसई में मदरसन सूमी के शेयर आज बढ़त के साथ 341.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 343 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 335 रुपये कर फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.22 बजे कंपनी के शेयर 0.05 रुपये या 0.01% की मामूली मजबूती के साथ 336.40 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 44495.04 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रह है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment