एनबीसीसी ने समझौते का विस्तार किया है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने आरटीए समझौते को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह समझौता 30 सितंबर को समाप्त होना था। इस विस्तार के बाद यह 31 दिसंबर 2016 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बीएसई में एनबीसीसी के शेयर बुधवार के 250.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को 251.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 256.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 251.60 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 3.30 रुपये या 1.32% की बढ़त के साथ 254.25 रुपये पर चल रहा है। 13 जुलाई 2016 को यह शेयर 267 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 162 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)
Add comment