जिंदल स्टील पावर का घाटा दोगुना बढ़ गया है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही कंपनी को 1082.15 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जो पिछले साल 542.42 करो़ड़ रुपये रहा था। कंपनी को घाटा मांग में गिरावट साथ ही उच्च ईंधन और वित्त लागत के कारण हुआ है। कंपनी की आय भी 4491.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.34% बढ़ कर 4686.60 करोड़ रुपये। अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का एबिटा 2.5% घट कर 984 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में जिंदल स्टील पावर के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 83.80 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.20 बजे कंपनी के शेयर 3.15 रुपये या 3.64% की कमजोरी के साथ 83.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment