
अगस्त 2015 की तुलना में अगस्त 2016 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक बिक्री में 16% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 74,639 इकाई की तुलना में 86,288 इकाई वाहनों की बिक्री की है, जिसमें जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 44,956 इकाई से बढ़ कर 56,104 इकाई और व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29,683 इकाई से बढ़ कर 30,184 इकाई पर पहुँच गयी।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 11.55 रुपये या 1.98% की कमजोरी के साथ 573.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 598.60 रुपये और निचला स्तर 266.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment