सुप्रजीत इंजीनियरिंग ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने एक अमेरीकी कंपनी को खरीदा है।
कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुप्रजीत यूएसए के माध्यम से वेस्कॉन कंट्रोल्स में 100% की हिस्सेदारी खरीदी है। वेस्कॉन गैर ऑटोमोटिव आउटडोर उर्जा उपकरण में कंट्रोल केबल्स का प्रमुख निर्माता है। बीएसई में सुप्रजीत इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार 1.65 रुपये या 0.86% की गिरावट के साथ 190 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 192.45 रुपये तक ऊपर गया था और नीचे की ओर यह 189.10 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)
Add comment