खबरों के अनुसार पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) एक नये कारोबार में अपनी शुरुआत करने की योजना बना रही है।
कंपनी जल्दी मध्यवर्ती के विनिर्माण और निर्यात के लिए फार्मा सेक्टर में शुरुआत करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए 2 नये स्टेट-ऑफ-आर्ट विनिर्माण संयंत्रों की स्थापना के लिए 321.44 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
बीएसई में पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 840.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 841.00 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में लाल निशान पर रहते हुए करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 7.05 रुपये या 0.84% की मजबूती के साथ 833.45 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 878.00 रुपये और निचला स्तर 495.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment