
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के निदेशक मंडल की बैठक 16 सितंबर को हुई।
कंपनी के निदेशक मंडल की इस बैठक में 15 सितंबर 2016 की रिकॉर्ड डेट पर बोनस शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी गयी। इसके बाद कंपनी का शेयर का हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयर ने आज मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 399.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 400.80 रुपये पर खुला और 405.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.85 रुपये या 0.96% की बढ़त के साथ 403.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 442.54 रुपये और निचला स्तर 211.79 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)
Add comment