ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाये है।
बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बेसिल III कंप्लायंट अतिरिक्त टीयर 1 बांड जारी कर यह राशि जुटायी है। बीएसई में ओरिएंटल बैंक के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 127 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 128.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 126 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.18 बजे कंपनी के शेयर 1.00 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 127.50 रुपये पर चल रहा है। बैंक का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 4379.06 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment