
केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक मंडल की बैठक 23 सितंबर को होगी।
इस बैठक में राइट्स इश्यू द्वारा वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर सोमवार के 302.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 305.05 रुपये पर खुला और 308.00 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.50 रुपये या 0.50% की मामूली मजबूती के साथ 304.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में केनरा बैंक का शेयर 316.75 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में यह नीचे की ओर 156.20 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment