शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने अपने एक नये स्टोर की शुरुआत की जानकारी बीएसई को दी है।
कंपनी ने तमिलनाडु के बैंगलोर में स्थित ऑरियन मॉल में अपना एक नया स्टोर खोला है। इसके साथ ही कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 82 हो गयी है, जिसमें 5 एयरपोर्ट स्टोर भी शामिल हैं।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर सोमवार के 376.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 380.00 रुपये पर खुला और 384.95 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.55 रुपये या 2.27% की मजबूती के साथ 384.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 422.00 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में यह नीचे की ओर 334.95 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)
Add comment