आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका किशनगढ़-उदयपुर-अहमदाबाद की 125 किमी सड़क के 6-लेनिंग के लिए मिला है। कंपनी ने इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 228.60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। इसके बाद कंपनी के पास कुल 11,300 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं।
आज कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला। बीएसई में आईआरबी इन्फ्रा का शेयर मंगलवार के 248.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 255.00 रुपये पर खुला। कारोबार अंत में कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 0.20% की मामूली बढ़त के साथ 248.85 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 272.20 रुपये और निचला स्तर 197.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)
Add comment