गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (जीएनएफसी) ने साझा उद्यम समझौता किया है।
कंपनी ने भरूच में 345 एमटीपीडी गीला चूना परियोजना के स्थापना के िलए संतोष एग्रोकेम एलएलपी के साथ गीला साझा उद्यम समझौता किया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपये की लागत है। बीएसई में जीएनएफसी के शेयर 178.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 179.90 रुपये पर तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 173.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.10 बजे कंपनी के शेयर 0.50 रुपये या 0.28% की गिरावट के साथ 175 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment