खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बीपीसीएल, टाटा पावर, टाटा पावर, बीएचईएल और एनएचपीसी शामिल हैं।
बीपीसीएल : कंपनी ने मोजाम्बिक में अपने पहले गैस आउटपुट की योजना को 2 साल के लिए टाल दिया है।
डेन नेटवर्क्स : कंपनी 1.58 करोड़ शेयरों को तरजीही आधार पर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
फिनोटेक्स केमिकल : कंपनी को एफसीएल लैंडमेयर में अपने निवेश को बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
टाटा पावर : कंपनी को अनिल सरदाना को दोबारा सीईओ और एमडी नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों ने अपनी मंजूरी दे दी है।
एनएचपीसी : कंपनी को डिबेंचर जारी कर के 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
अदाणी इंटरप्राइजेज : कंपनी ने अपनी ऑस्ट्रेलिया वाली परियोजना को 1600 करोड़ डॉलर से घटा कर 400 करोड़ डॉलर कर दिया है।
मोरपेन लेबोरेटरीज : कंपनी पीरामल में ओटीसी कारोबार बेचने के लिए बातचीत कर रही है।
रुद्राक्ष कैप-टेक : कंपनी एक हफ्ते के भीतर ऑनलाइन बिक्री सेवा शुरू करेगी।
बीएचईएल : बीएचईएल को पिछले 5 साल में सबसे अधिक ठेके मिले हैं।
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स : कंपनी ने नागपुर में एक नया रेस्टोरेंट खोला है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
Add comment