बीएसई में रेन इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है।
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रेन सीमेंट्स ने आँध्र प्रदेश में वेस्ट हीट रिकवरी आधारित पावर संयंत्र का परिचालन शुरू किया है। यह संयंत्र वेस्ट हीट और फ्लू गैसों से करीब 7 मेगावाट सकल विद्युत ऊर्जा का उत्पादन कर सकती है। इस परियोजन की कुल लागत 70 करोड़ रुपये है। बीएसई में रेन इंडस्ट्रीज के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 46.90 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 48.15 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 46.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2 बजे कंपनी के शेयर 2.40 रुपये या 5.32% की मजबूती के साथ 47.50 रुपये पर चल रहा है। 9 सितंबर 2016 को यह शेयर 49.50 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 26.05 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment