खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आईआईएफएल होल्डिंग, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईआरबी इन्फ्रा शामिल हैं।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज : कंपनी की कमेटी ने 1 रुपये प्रति के 7,69,21,900 इक्विटी शेयरों का 65 रुपये प्रति के भाव पर आबंटन किया है।
ऐक्सिस बैंक : बैंक ने 26 सितंबर, 2016 को ईएसओपी के तहत 2 रुपये प्रति के 1,47,275 इक्विटी शेयरों का आबंटन किया है।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर : कंपनी को एनएचएआई से एनएच 8 पर 6 लेन विकसित करने 2100 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
हीरो मोटोकॉर्प : कंपनी ने सोमवार को प्रीमियम सेगमेंट में अपने कामकाज के विस्तार के लिए अचीवर 150 नामक बाइक बाजार में उतारी है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर : कंपनी ने ब्रू वर्ल्ड कैफे चेन बंद कर दी है।
लैंको इन्फ्रा : कंपनी 100 करोड़ डॉलर की पावर असेट्स की बिक्री करेगी।
जेट एयरवेज : कंपनी एयर फ्रांस और डेल्टा के साथ मिल कर ट्रांस-अटलांटिक संधि करेगी।
आईआईएफएल होल्डिंग : कंपनी ने सीडीसी को 100 इक्विटी शेयर और 4.33 करोड़ सीसीपीएस जारी किये हैं, जिनका मूल्य 1,005 करोड़ रुपये है।
कैपिटल फर्स्ट : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 29 सितंबर को होगी जिसमें डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
स्टोर वन : कंपनी 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करेगी। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)
Add comment