ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) ने कहा है कि बैंक का इरादा 500 करोड़ रुपये बतौर टीयर 1 पूँजी जुटाने का है।
ओरिएंटल बैंक यह रकम 10 लाख रुपये प्रति वाले बेसल III टीयर 1 बॉंड्स के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये जुटायेगा। प्रस्तावित बॉंड्स को केयर द्वारा ए+ रेटिंग तथा आईसीआरए द्वारा नेगेटिव आउटलूक के साथ ए+ (हाईब्रिड) रेटिंग दी गई है।
बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर बुधवार के 135.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। करीब 10 बजे तक हरे निशान पर रहने के बाद इसमें गिरावट आयी और यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 134.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment