बीएसई में अल्केम लैब के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से 13 टिप्पणियां मिली है। यूएसएफडीए ने कंपनी के दमन इंडिया उत्पादन इकाई में 20 सितंबर से 29 सितंबर तक निरीक्षण किया था। बीएसई में अल्केम लैब के शेयर आज गिरावट के साथ 1,693.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,765.60 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,655 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयर में 104.05 रुपये या 5.77% कमजोरी के साथ 1700 रुपये पर चल रहा है। कल यानी 29 सितंबर 2016 को यह शेयर 1,852.95 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 2 मई 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 1,175 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)
Add comment