आज जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के शेयर में जबरदस्त मजबूती आयी है।
दरअसल कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल असेट रिकंस्ट्रक्शन में अपनी हिस्सेदारी 50% से बढ़ा कर 50.01% कर ली है, जिससे यह जेएम फाइनेंशियल की सहायक कंपनी बन गयी है। इसी से कंपनी के शेयर का रुख आज ऊपर की ओर है।
बीएसई में जेएम फाइनेंशियल का शेयर शुक्रवार के 64.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 65.95 रुपये पर खुला है। करीब 12.30 बजे यह 6.05 रुपये या 9.35% की बढ़त के साथ 70.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)
Add comment