
केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी आधार दर में कटौती की है।
बैंक ने आधार दर को 9.65% से 5 आधार अंक घटा कर 9.60% कर दिया है।
आज केनरा बैंक के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव जारी है। बीएसई में केनरा बैंक का शेयर गुरुवार के 329.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 330.00 रुपये पर खुला है। बेहद मामूली मजबूत शुरुआत के बाद यह 332.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा 327.90 रुपये के निचले स्तर फिसला है। करीब 11.25 बजे बैंक का शेयर 0.80 रुपये या 0.24% की कमजोरी के साथ 329.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment