शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने एक नया शोपर्स स्टॉप स्टोर खोला है।
कंपनी ने अपने नये स्टोर की शुरुआत टी1, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नयी दिल्ली में की है। इस नये स्टोर की शुरुआत के साथ ही कंपनी के कुल शोपर्स स्टॉप स्टोर की संख्या 83 हो गयी है, जिसमें 6 एयरपोर्ट स्टोर भी शामिल हैं। इस खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर गुरुवार के 366.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 371.35 रुपये पर खुला और 373.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी आज इसका निचला स्तर 367.50 रुपये रहा है। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 7.60 रुपये या 2.07% की बढ़त के साथ 373.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्तूबर 2016)
Add comment