गेल ने दो कंपनियों को 306 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को फेज आईबी के तहत 345 किली मीटर लंबी फूलपुर-डोभी तक जगदीशपूर हल्दिया बोकारो धर्मा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के कामकाज के लिए जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर और आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन को 306 करोड़ रु. का ऑर्डर दिया है। यह निर्माण अक्टूबर, 2016 के अंत में शुरू होगा और दिसंबर, 2018 में पूरा होने की संभावना है। बीएसई में गेल के शेयर सोमवार को 4.40 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 418.60 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 424 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 413.35 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2016)
Add comment