बीएचईएल ने थर्मल यूनिट की शुरुआत की है।
कंपनी ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में कोयला आधारित 660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल यूनिट को शुरू किया है। कंपनी ने पिछले 15 महीनों में उत्तर प्रदेश में 4,300 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया है। इस यूनिट के शुरु होने के साथ कंपनी के बिजली उत्पादन में वृद्धि होगी। बीएसई में बीएचईएल के शेयर सोमवार को 0.40 रुपये या 0.30% की गिरावट के साथ 135.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 136.55 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 134.55 रुपये तक फिसला। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 90.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 27 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 219.70 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)
Add comment