बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के शेयर में तेजी का रुख है।
कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी कको वीडब्लू अर्जेंटीना में स्टील पहियों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है। कंपनी को इससे पहले 7,000 पहियों की आपूर्ति का ठेका मिला था मगर अब कंपनी को 16 अक्टूबर से मार्च 2017 तक 34,000 पहियों की आपूर्ति करनी होगी। कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 745.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 775 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर भी है जबकि नीचे की ओर यह 744.40 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2016)
Add comment