वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स शुद्ध लाभ बढ़ कर 18.01% करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल के 15.03 करोड़ रुपये से 19.82% ज्यादा है। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 299.27 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.78% घट कर 290.95 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च भी 275.21 करोड़ रुपये से घट कर 266.35 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के शेयर शुक्रवार को 35.25 रुपये या 4.81% की बढ़त के साथ 768.40 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 775 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 744.40 रुपये तक फिसला। 14 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 775 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का बसे उच्च स्तर है। 17 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 284 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2016)
Add comment