पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के लाभ में 44.63% की बढ़त हुई है।
बैंक का लाभ 44.83 करोड़ रुपये से बढ़ कर 64.84 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा बैंक की कुल आमदनी 697.88 करोड़ रुपये से 18.97% बढ़ कर 830.29 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर शुक्रवार के 151.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 163.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा। बढ़त के साथ कारोबार करते हुए कारोबार के अंतिम 15 मिनटों में बैंक के शेयर में अचानक गिरावट आयी और यह 1.60 रुपये या 1.05% की कमजोरी के साथ 150.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्तूबर 2016)
Add comment