कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 55.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 35.37 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 263.37 करोड़ रुपये से बढ़ कर 332.37 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कैन फिन के तिमाही लाभ में 55.64% और आमदनी में 26.23% की बढ़त हुई है।
बीएसई में कैन फिन का शेयर सोमवार के 1,846.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,867.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,887 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,761.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 3.20 बजे यह 25.00 रुपये या 1.35% की कमजोरी के साथ 1,821.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)
Add comment