बीएचईएल ने हिमाचल प्रदेश में तीन नयी परियोजनाओं को शुरू किया है।
कंपनी ने एनटीपीसी का कोलडाम एचईपी (4x200 मेगावाट), एनएचपीसी का पर्बाती एचईपी स्टेज तीन (4x130 मेगावाट) और एसजेवीएन का रामपुर एचईपी (6x68.67 मेगावाट) की तीन हाइड्रो पावर परियोजनाओं की शुरूआत की है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर आज बुधवार को 139 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 143.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 139 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.56 बजे कंपनी का शेयर 5.70 रुपये या 4.19% की मजबूती के साथ 141.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2016)
Add comment